विद्यालय का परिवेश, अच्छी शिक्षा और अनुशासन से ही बढ़ता है नामांकन
कलीमुल्लाह
सिद्धार्थनगर 09 मई। विद्यालय का स्वच्छ, सुंदर और आकर्षक परिवेश, अध्यापकों की उपस्थिति और अनुशासन ही विद्यालय में बच्चों के नामांकन, और नामांकन के बाद ठहराव तथा गुणवत्तायुक्त शिक्षा में काफी सहायक होता है।
उक्त आशय का विचार जिला समन्वयक निर्माण रितेश श्रीवास्तव तथा बालिका शिक्षा सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने विकास क्षेत्र बर्डपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरा चौधरी में निरीक्षण के उपरांत उपस्थित अध्यापकों तथा छात्र छात्राओं के सामने व्यक्त किया।
जिला समन्वयक बालिका शिक्षा सुरेन्द्र श्रीवास्तव ने प्रत्येक कक्षा में बच्चों से विज्ञान और गणित की पाठ्य पुस्तक से सवाल पूछा, बच्चों के उत्तर एवं उनकी अभिव्यक्ति से काफी संतुष्ट हुए। तथा बालिकाओं की उपस्थिति पर उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए, बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया।
जिला समन्वयक निर्माण रितेश श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के 594 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में डेस्क बेंच की सप्लाई होनी है। विद्यालय में अभी तक डेस्क बेंच की सप्लाई न होने पर सूरज ट्रेडर्स के प्रोपराइटर को कड़ी फटकार लगाते हुए दो दिन के अंदर डेस्क बेंच को विद्यालय में आपूर्ति कर सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। विद्यालय में किचेन वाटिका के लिए पर्याप्त ज़मीन होने के बाद भी किचेन वाटिका के लिए इस विद्यालय पर धन न भेजे जाने पर आश्चर्य व्यक्त किया।
जिला समन्वयक द्वय ने विद्यालय के आकर्षक भौतिक परिवेश, शैक्षिक वातावरण एवं बच्चों के नामांकन तथा अनुशासन को देख कर दायित्वों के निर्वहन में महती भूमिका निभाने वाले प्रधानाध्यापक कलीमुल्लाह के कार्यों की खूब प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान, सहायक अध्यापिका कविता चौधरी, अनुचर मोहम्मद काशिफ, रसोइया निर्मला, सरस्वती, राम बचन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। और अनुदेशिका नीलम देवी प्रसूतावकाश पर रहीं।