जिला बदर अपराधी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक यश वीर सिंह के आदेश पर एवं अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द रावत के निर्देश पर व क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार यादव के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना मोहाना संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार को अपराध एंव अपराधियों के बिरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला बदर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना मोहाना पुलिस द्वारा राहुल चौधरी पुत्र श्रीमन चौधरी निवासी बर्डपुर न09 टोला सोनबरसा थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर जो एक जिला बदर अपराधी है को आदेश की अवहेलना करते हुए सोनबरसा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया, तथा उसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 101/2022 धारा 3/10 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम पंजीकृत कर जिला कारागार सिद्धार्थनगर भेजा गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह, चौकी प्रभारी शुद्दोधन धर्मेन्द्र कुमार यादव, आरक्षी लाल बहादुर भारती, विनोद चौहान शामिल रहे।