नेपाल में चुनाव के कारण 10 मई से 12 मई तक 48 घंटे बंद रहेगी भारत नेपाल सीमा – डी एम रुपन्देही नेपाल

निज़ाम जिलानी [ ककरहवा – सिद्धार्थनगर ]
नेपाल में शुक्रवार को स्थानीय निकाय का मतदान है। इसे देखते हुए भारत-नेपाल बॉर्डर 11 मई से लेकर 13 मई तक सील रहेगी। पिछले दिनों भारत और नेपाल के अधिकारियों ने निर्णय लिया कि मतदान के 48 घंटे तक सीमा सील रहेगी।

जिसमें वाहनों का आवागमन ठप रहेगा। पर्यटकों के नेपाल प्रवेश पर रोक रहेगी। सिर्फ एमरजेंसी सेवा ही चालू रहेगी। उधर, नेपाली प्रशासन ने ककरहवा बॉर्डर पर वाहनों की जांच तेज कर दी है।

रूपनदेही जिले के डीएम ऋषि राम तिवारी ने बताया कि 10 मई की रात 12 बजे से 13 मई रात 12 बजे तक भारत-नेपाल सीमा सील रहेगी। नेपाल में निकाय चुनाव के कारण यह व्यवस्था की गईं है। सीमा सील होने के समय सिर्फ पेट्रोलियम गाड़ियों को प्रवेश मिलेगा। इसके साथ इमरजेंसी सेवा भी खुली रहेगी। मालवाहक, पर्यटकों और आमजन के आने-जाने पर रोक है। नेपाल में एक साथ प्रमुख, उपप्रमुख, वार्ड अध्यक्ष और सदस्यों के पदों के लिए 753 स्थानीय स्तरों पर चुनाव होंगे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post