60 बोटा शीशम की लकड़ी की तस्करी करते हुवे तस्कर गिरफ्तार

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर

43वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी बाणगंगा और वन चौकी शोहरतगढ़ की संयुक्त पैट्रोलिंग पार्टी के जवानों ने शीशम की लकड़ी की तस्करी करते हुए एक तस्कर को किया गिरफ्तार।मंगलवार को सीमा चौकी बाणगंगा औऱ वन चौकी शोहरतगढ़, के जवानों ने सीमा स्तम्भ संख्या 557के पास (नजदीकी गांव परसौना) भारत-नेपाल सीमा पर एक तस्कर जिसका नाम जसपाल सिंह,उम्र 72 वर्ष पुत्र स्व. जोगेंद्र सिंह,गांव- बढ़नी,थाना- ढेबरुआ, जिला-सिद्धार्थनगर को अवैध रूप से ट्रैक्टर-ट्रॉली (UP-58 A 7003) द्वारा शीशम की लकड़ी 60 बोटा की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया।जब्त किए गए अवैध लकड़ी के साथ तस्कर को वन चौकी शोहरतगढ़ ,जिला- सिद्धार्थनगर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया । जब्ती के दौरान सीमा चौकी बाणगंगा की संयुक्त पैट्रोलिंग पार्टी में स. उप .नि. कृष्ण गोपाल दास ,आरक्षी फुलराज सिंह,अनिरुद्ध सिंह,सौरभ मेहरा, भीम कुमार गौतम और वन चौकी के फॉरेस्ट गार्ड रामप्यारे शामिल रहे ।

फोटो………

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post