सार्वजनिक वितरण प्रणाली को चुस्त-दुरुस्त , सुदृढ़ एवं पारदर्शी बनाए जाने व जागरूकता फैलाए जाने को लेकर आयोजित हुई बैठक

जे पी गुप्ता

सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी निर्देश के अनुपालन में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को चुस्त-दुरुस्त , सुदृढ़ एवं पारदर्शी बनाए जाने के संबंध में, सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था के अंतर्गत खाद्यान्न की डोर स्टेप डिलीवरी के संबंध में, आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाए जाने के संबंध में, ई-पास के माध्यम में

विद्युत बिल जमा करने के संबंध में, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कराए जाने के संबंध में, संचारी रोग एवं फाइलेरिया आदि के उपचार हेतु जागरूकता फैलाए जाने के संबंध में विकास खंड नौगढ़ एवं बर्डपुर के उचित दर विक्रेताओं की बैठक उप जिलाधिकारी नौगढ़ विकास कश्यप की अध्यक्षता में विकास खंड नौगढ़ ब्लॉक सभागार में संपन्न की गई।

इस दौरान समस्त उचित दर विक्रेताओं को खाद्य एवं रसद विभाग की योजनाओं को मानक के अनुसार एवं गुणवत्तापरक लागू किए जाने हेतु एवं विभागेतर जनहित कार्यों को सफल बनाए जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।

इस दौरान क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ब्रजेन्द्र कुमार, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नौगढ़, यूनिसेफ अधिकारी, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक राजेश्वर प्रसाद, संतोष दुबे एवं विकास खंड नौगढ़ व बर्डपुर तथा नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के समस्त उचित दर विक्रेता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post