सिद्धार्थ नगर – पत्रकार पर हमला एस पी यशवीर सिंह ने दिया कार्यवाही का भरोषा

भ्रष्टाचार की खबर चलने से नाराज दबंगों ने किया वन इंडिया की रिपोर्टर सद्दाम खान पर किया हमला जनपद में लगातार हो रहे पत्रकारों पर हमले से मीडिया जगत दुखी शीघ्र गिरफ्तारी मांग
निज़ाम अंसारी

सिद्धार्थनगर न्यूज़1 इंडिया के रिपोर्टर सद्दाम खान पर 5 लोगों ने गोलबंद होकर किया हमला।
यह हमला उस समय हुवा जब वह बर्डपुर ब्लॉक पर खबर संकलन व अधीकारियों से मिलने गए हुवे थे घटना आज दोपहर की है रिपोर्टर को देखते हुवे भद्दी भद्दी गालियां दी जाने लगीं रिपोर्टर इन गालियों को नजरअंदाज करते हुवे ऑफिस में चले गए रिपोर्टर का पीछा करते हुवे प्रधान और उसके अन्य साथी अंदर पहुँच कर फिर से गालियां देंव लगे और मारपीट करी।

रिपोर्टर के अनुसार बर्डपुर 7 के अनूप सिंह, और संजय पासवान ने तीन अन्य लोगो के साथ मिलकर हमला किया।
किसी तरह से रिपोर्टर की बची जान दरअसल 9 मई को न्यूज़ 1 इंडिया पर चली 50 लाख की घोटाले  की खबर से नाराज़ थे उक्त दबंग।

रिपोर्टर द्वारा दिये गए तहरीर पर दबंगो के खिलाफ मोहाना पुलिस ने 147, 323, 504,506, की धाराओं में मुकदमा लिखकर दबंगो के खिलाफ कार्रवाई में जुटी गई है दबंगों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
वहीं जिले के पुलिस मुखिया तेज तर्रार एस पी डॉ यशवीर सिंह ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है।

Open chat
Join Kapil Vastu Post