जिलाधिकारी के निर्देश पर सार्वजानिक वितरण प्रणाली को चुस्त दुरुस्त और तंदुरुस्त बनाने को लेकर बैठक मानक के अनुरूप राशन वितरण नहीं होने पर कार्यवाही के लिए रहे तैयार
तौहीद खान
जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को चुस्त-दुरुस्त मानक के अनुसार, सुदृढ़ एवं पारदर्शी बनाए जाने के संबंध में, सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था के अंतर्गत खाद्यान्न की डोर स्टेप डिलीवरी के संबंध में, आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाए जाने के संबंध में, ई-पास के माध्यम से विद्युत बिल जमा करने के संबंध में, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कराए जाने के संबंध में,
संचारी रोग एवं फाइलेरिया आदि के उपचार हेतु जागरूकता फैलाए जाने के संबंध में विकास खंड जोगिया उसका एवं लोटन के उचित दर विक्रेताओं की बैठक जिला पूर्ति अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में विकास खंड नौगढ़ ब्लॉक सभागार में संपन्न की गई।
इस दौरान समस्त उचित दर विक्रेताओं को खाद्य एवं रसद विभाग की योजनाओं को मानक के अनुसार एवं गुणवत्तापरक लागू किए जाने हेतु एवं इस दौरान अधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि जिन कोटद्वारओं द्वारा द्वारा मानक के अनुसार वितरण नहीं किया जाएगा उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी|
विभागेतर जनहित कार्यों को सफल बनाए जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।इस दौरान न्यायिक तहसीलदार श्रीमति प्रियंका सिंह, bpm chc जोगिया खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक श्री राजेश्वर प्रसाद ,संतोष दुबे एवं विकास खंड जोगिया लोटन उसका जनपद सिद्धार्थनगर के समस्त उचित दर विक्रेता उपस्थित रहे।