डुमरियागंज : ब्लाक गेट के सामने भीषण आग में जलकर दो दुकान हुवे राख
डुमरियागंज से रिपोर्टर की जगह खाली सिर्फ पत्रकारिता विज्ञापन नहीं
डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के तहसील कस्बे में ब्लॉक गेट के सामने शार्ट सर्किट से दो दुकान में लगी भीषण आग।फायर सर्विस के लोग आग बुझाने में जुटे शॉर्ट सर्किट होने के वजह से आग इतनी भीषण लगी कि देखते ही देखते धू-धू कर दुकाने जलने लगी।
आनन-फानन में लोग आग पर काबू पाना चाहे लेकिन आग इतनी भीषण थी कि लोगों के पहुंच से बाहर थी।भीड़ में से तुरंत किसी ने बगल के ही फायर स्टेशन में फोन करके फायर ब्रिगेड वालों को सूचना दी मौके पर तुरंत पहुंचे फायर कर्मियों ने जी जान लगाकर आग पर काबू पाने में समाचार लिखे जाने तक लगे हुए थे।
बाकी लोग जो वहां मौजूद थे वह कस्बे के दूसरी दुकानों को बचाने में तत्काल जुट गए जिससे और दुकानों में आग लगने से बचाया जा सके। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग से जले दुकानों में काफी नुकसान हुआ है।