उपभोक्ता संरक्षण प्रशासन तथा प्रशासकीय विधि को पढेगें सिविवि के छात्र
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में लोक प्रशासन परास्नातक करने वाले छात्र अब उपभोक्ता संरक्षण प्रशासन तथा प्रशासकीय विधि का अध्ययन करेंगे। लोक प्रशासन विभाग द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत परास्नातक स्तर पर पाठ्यक्रम का निर्माण किया जा रहा है, जिसको सत्र 2022 – 23 से लागू किया जाना है ।
उपभोक्ता संरक्षण प्रशासन के अंतर्गत समसामयिक मुद्दों, उपभोक्ता अधिकारों तथा उपभोक्ता संरक्षण का अध्ययन कराया जाएगा। इसी के साथ-साथ मानव संसाधन विकास , प्रशासकीय विधि और श्रमिक कल्याण प्रशासन को भी पाठ्यक्रम मे शामिल किया जाएगा। पाठ्यक्रम में इन विषयों को सम्मिलित करने को लेकर विभाग में व्यापक विचार-विमर्श किया गया ।
वर्तमान पाठ्यक्रम में व्यापक परिवर्तन एवं संशोधन किया जा रहा है जिससे विषय की प्रासंगिकता सुनिश्चित की जा सके। यह पाठ्यक्रम वैश्विक स्तर पर छात्रों को रोजगार प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा। लोक प्रशासन विभाग के सहायक आचार्य डॉ रवि कांत शुक्ल ने बताया कि वैश्वीकरण ,
उदारीकरण और तकनीकी विकास के कारण तेजी से जटिलता बढ़ रही है।
लोगों को सशक्त और शिक्षित बनाने की जरूरत है। लोक प्रशासन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सुनीता त्रिपाठी ने बताया कि पाठ्यक्रम को तैयार किया जा रहा है, पाठ्यक्रम में उन विषय वस्तुओं को शामिल किया जा रहा है जो अभी तक पाठ्यक्रम में नहीं थे। समसामयिक विषयों से छात्रों का ज्ञानवर्धन होगा । बोर्ड ऑफ स्टडीज के समक्ष इसे प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद कार्यपरिषद से इसकी मंजूरी ली जाएगी ।