नादिर सलाम के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधि दल ने गोलीकांड वाले गाँव का किया दौरा

democrate

जनपद सिद्धार्थ नगर के सदर थाना अंतर्गत कोडरा गाँव के टोला इस्लाम  नगर में 14 मई की रात गोली लगने से एक महिला की मौत हो गयी थी जो पूरे जनपद में चर्चा का विषय बनी हुई है घटनास्थल का दौरा लगातार राजनितिक पार्टियों के नेताओं द्वारा जारी है आज सोमवार को कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के जिला चेयरमैन नादिर सलाम की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल दल का दौरा किया गया जहाँ पहुँच कर कांग्रेस के युवा नेता नादिर सलाम ने घटना के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली व परिवारर की मुश्किल घडी में परिवार को न्याय का भरोषा दिलाया |

इस दौरान मीडिया से बातचीत में नादिर ने बताया कि आज जनपद सिद्धार्थनगर के ग्राम सभा कोडरा ग्रांट टोला इस्लामनगर में दो दिन पूर्व 14 मई की रात में दबिश के नाम पर एक महिला को सिद्धार्थनगर पुलिस ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी है ।

भाजपा सरकार में इस तरह से आये दिन पुलसिया उत्पीड़न का लोग शिकार हो रहे हैं , पूरा प्रदेश जंगलराज बन चुका है ।  हत्या की जानकारी मिलते ही घटना के दूसरे दिन पीड़ित परिवार के घर कांग्रेस अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष डॉक्टर नादिर सलाम पहुंचकर परिवार के लोगों से मिलकर शोक सांत्वना जाहिर की। प्रशासन के अधिकारियों से बात करके #दोषी पुलिसकर्मियों को# निलंबित कर जेल भेजने की मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई कर  पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाया जाए। यदि इस मामले में किसी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो सिद्धार्थनगर अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के साथ जिला कांग्रेस कमेटी पूरी तरीके से आंदोलन करने को बाध्य होगी ।

आज ही मृतक महिला के पति भी बम्बई से पहुँचे उनसे भी मुलाक़ात हुई उन्होंने भी न्याय के लिए गुहार लगायी उन्हें कांग्रेस डेलगेशन टीम की तरफ़ से आश्वासन दिया गया कि क्यों उन्हें न्याय  नहीं मिला तो कांग्रेस सड़कों पर होगी |

हालाँकि सोमवार दोपहर में ही पुलिस कप्तान डॉ यशवीर सिंह ने जिले की इस बड़ी घटना का खुलासा कर दिया |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post