सिद्धार्थ विश्व विद्यालय : कुलपति ने किया कैफिटेरिया का उद्घाटन

जे पी गुप्ता सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर में शुक्रवार से कैफिटेरिया में भोजन जलपान इत्यादि प्रारंभ हो गया है। कैफिटेरिया का उद्घाटन कुलपति प्रो. हरि बहादुर श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर कुलपति उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय सुदूर ग्रामीण अंचल में स्थित है। अभी तक यहां आस पास जलपान भोजन इत्यादि की उत्तम व्यवस्था नही थी। परिसर में दूर-दूर स्थानों से विद्यार्थी अध्ययन करने आते हैं।

प्रतिदिन बड़ी संख्या में सम्बद्ध महाविद्यलयों के शिक्षक कमर्चारी विद्यार्थी आते रहते है। ऐसे में उनके जलपान भोजन की व्यवस्थित व्यवस्था नहीं हो पा रही थी। अब परिसर में कैफिटेरिया खुलने से छात्रों के साथ साथ मूल्यांकन और अन्य कार्य से विश्वविद्यालय परिसर में आने वाले शिक्षकों कर्मचारियों के लिए सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य की दृष्टि से और शुद्धता की दृष्टि से कैफेटेरिया में खाने पीने वाली वस्तुओं को उपलब्ध कराया सुनिश्चित की जानी चाहिए।


कुल सचिव राकेश कुमार ने कहा की कैफिटेरिया भवन का लोकार्पण विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल के द्वारा पूर्व में किया जा चुका था। अब कैफिटेरिया में खाने पीने की व्यवस्था शुरू हो रही है। विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले और विभिन्न आवश्यकताओं से आने वाले संबद्ध महाविद्यालयों और अन्य लोगों के लिए एक बड़ी सुविधा उपलब्ध हो रही है। स्वच्छता और गुणवत्ता पर निरंतर निगरानी रखी जाएगी ।

इसअवसर पर वित्त अधिकारी अजय सोनकर, अंतरराष्ट्रीय बौद्ध अध्यक्ष अध्ययन केंद्र के विशेष कार्याधिकारी प्रोफेसर सुशील कुमार तिवारी, अधिष्ठाता कला संकाय प्रोफेसर हरीश कुमार शर्मा, मुख्य नियंता प्रोफेसर दीपक बाबू, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक पुर्णेश नारायण सिंह, डॉ सचिदानन्द चौबे, डॉ जयसिंह, डॉ नीरज सिंह, डॉ धर्मेंद्र, डॉ देवबक्स, डी एन यादव, शेख अंजुम, कुलपति के निजी सचिव अतुल, मनीष, सत्यम, गणेश, आलोक, रामप्रसाद सहित शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post