बीमारी से तंग छः बच्चों के पिता ने की आत्म हत्या
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ / सिद्धार्थनगर
शोहरतगढ़ तहसील स्थित खुनुवा चौकी के अंतर्गत ग्राम पंचायत भादमुस्तहकम टोला परसौना में सुकतार नामक 45 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी पर लटककर दी जान। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाई मे जुटी।
रिश्तेदारों द्वारा लिखित में मुख्तार अहमद पुत्र वकील मो0 निवासी भाद मुस्तहकम टोला परसौना थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर मय हमराह सद्दाम पुत्र अतीकुर्रहमान व काशी पुत्र छोटेलाल आदि के माध्यम से अपने भाई सुकतार अहमद के बारे में बताया कि वह काफी दिनो से बीमार चल रहा था व डिप्रेशन में चल रहा था । कमरे के कोरो में दुपट्टे से फसरी लगाकर आत्महत्या कर लिया |
मौके पर थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी खुनुवा उ.नि. महेन्द्र चौहान मय हमराह का. जयप्रकाश कुशवाहा, का. लवसिंह को मय आवश्यक दीगर कागजात व जिल्द पंचायतनामा देकर वास्ते करने मुरत्तब पी.एम. घटना स्थल रवाना किया गया । मौके पर शान्ति व्यवस्था बनी हुई है ।
बताते चलें कि सुकतार के कुल छः लड़के है जिनमें 2 बेटे और 4 बेटियां है बड़े लड़के की उम्र लगभग 18 वर्ष है।समाचार लिखे जाने तक सुकतार कि बीमारी कन्फर्म नहीं हो पाई।