शिविर में आवेदन लेकर जरूरतमंदों को दिया गया आवश्यक सुझाव

निज़ाम अंसारी शोहरतगढ़ ।

शोहरतगढ़ खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से दिव्यांग जनों के कल्याणार्थ कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण, नवीन पेंशन, शादी विवाह, दुकान निर्माण व शल्य चिकित्सा आदि से सम्बन्धित आवेदन पत्र लोगों से लिए गए।


दिव्यांग कल्याण अधिकारी एजाजुल हक खान के देखरेख में आयोजित शिविर के दौरान विभिन्न ग्राम पंचायतों से आये हुए लोगों का परीक्षण चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया गया। आर्थो से सम्बंधित डॉ केके यादव, कान, नाक से के डॉ ए के झा व आंख से सम्बंधित डॉ राकेश ने लोगों का परीक्षण कर आवश्यक सुझाव देकर दिव्यांग चिन्हांकन करने का काम किया गया।

शिविर में आवेदनकर्ताओं से विभिन्न तरह के आवेदन प्राप्त किए गए। इस दौरान खंड विकास अधिकारी सतीश कुमार सिंह ,अजीत कुमार, प्रमोद कुमार, मुस्ताक अहमद ,मकसूद आलम आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post