शोहरतगढ़ व खुनुवां कस्बे में अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया
निज़ाम अंसारी
मंगलवार दोपहर कस्बे में तहसील गेट से लेकर पुलिस पिकेट, इक्कावान चौराहा, गड़ाकुल से होते हुए चेतिया मार्ग तक सड़क के दोनों किनारों पर अतिक्रमण कर बनाये गए अवैध निमारण पुलिस व प्रशासन द्वारा हटाए गए।
शोहरतगढ़ कस्बे से एनएच 730 सड़क के दोनों किनारे पटरी पर ठेला, अवैध कब्जा, अतिक्रमण के कारण सड़क संकरी हो गई थी। जिससे आये दिन सड़क पर जाम
लगा रहता था और घटना की डुमरियागंज आशंका भी बनी रहती थी। उपजिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने सोमवार से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया है, जो मंगलवार को भी जारी रहा। सड़क के दोनो तरफ बनी गुमटियों, चाय व पान की दुकानों को हटवाया गया। साथ ही दुकान एवं मकान के सामने अवैध तरीके से बनाया गया चबूतरा, सीढ़ी, गेट आदि को जेसीबी मशीन से तोड़कर हटा दिया गया। साथ ही साथ दुकानों के ऊपर सनसेडस लगाकर भी अतिक्रमण किये गए थे जिससे मालवाहक वाहनों को जगह नहीं मिल पा रही थी उसे भी हटाया गया।
इस दौरान एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव, ईओ नगर पंचायत नवीन कुमार सिंह, सीओ शोहरतगढ़ हरिश्वंद्र, थानाध्यक्ष जय प्रकाश दूबे सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा ।