2021 गोरखपुर में हुवे लाइफ डायगोनेस्टीक सेन्टर के मालिक से 4.50 लाख की हुई लूट के मामले का मास्टर माइंड शोहरतगढ़ निवासी कन्हैया गिरफ्तार
निज़ाम अंसारी
पिछले वर्ष 12 जून 2021 में गोरखपुर के चर्चित लूटकांड में फरार मास्टर माइंड शोहरतगढ़ के कन्हैया को बीते 31मई की रात गिरफ्तार का जेल भेज दिया गया।
बताते चलें कि 12 जून को बेतियाहाता चौराहा स्थित लाइफ डायग्नोस्टिक सेंटर के डायरेक्टर विजय गोयल को बदमाशों ने पिस्टल सटाकर 4.50 लाख रुपये लूट लिया। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कैंट पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने छानबीन शुरू की। जांच में सामने आया कि सिद्धार्थनगर जिले के जोगिया निवासी अनूप गौड़ पैथोलाजी में ब्लड कलेक्शन का काम करता था। लेकिन कोरोना संक्रमण के दौरान मरीज से अधिक रुपये लेने पर पैथोलाजी के डायरेक्टर ने उसे नौकरी से निकाल दिया। अनूप अपने साथियों संग इंदिरानगर में किराए पर कमरा लेकर रहता था उसे पैथोलाजी के पूरे गतिविधि की जानकारी थी। अपने दोस्त कन्हैया के साथ उसने लूट की योजना बनाई ।
पैथोलाजी के कर्मचारी सनातन की रेकी कर कन्हैया को उसकी पहचान करा दी। इसके बाद कन्हैया ने सिद्धार्थनगर से तीन और साथियों को बुलाया। छह जून से रोजाना वारदात को अंजाम देने के लिए लाइफ पैथोलाजी आते थे लेकिन कामयाब नहीं हुए। 12 जून को मौका मिलते ही पैथोलाजी के डायरेक्टर विजय गोयल को असलहा सटाकर 4.50 लाख रुपये लूट लिया। 12 जून 2021को गुरुवार की रात में पुलिस व क्राइम ब्रांच ने पार्क रोड के पास अनूप गौड़ और उसके साथी सिद्वार्थनगर जिले के शोहरतगढ़, गड़ाकुल चौराहा निवासी अमन अग्रहरी, दीपू मोदनवाल, सागर गौड़ को गिरफ्तार किया। वारदात में शामिल कन्हैया की तलाश चल रही थी जिसे बीती रात गोरखपुर के कैंट थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया ।
अभियुक्त का नाम पता-
कन्हैया मद्देशिया उर्फ स्वराज मद्देशिया पुत्र स्व0 राम किशोर उर्फ गोजाई मद्देशिया निवासी सहारा बैंक के नीचे सुबाष नगर टाउन एरिया थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थ नगर
गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-
मु0अं0सं0 340/21 धारा 394/411/120बी भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
बरामदगी-
लूट का 2270/-रुपया
गिरफ्तारी का स्थान /समय:-
आर0सी0 रेजीडेन्सी आजाद चौक / दिनांक 31.05.2022 समय करीब 21.00 बजे
गिरफ्तारी की टीम-
- प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
- उ0नि0 विशाल कुमार शुक्ला चौकी प्रभारी बेतियाहाता थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
- हे0कां0 धीरज सिंह थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
- हे0कां0 रंजीत सिंह थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
- कां0 दीपक थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
- कां0 शिवानन्द कुमार थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर