बकाएदारों के लिए बिजली विभाग लाया ”एकमुश्त समाधान योजना”
महेंद्र कुमार गौतम
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक द्वारा जारी किए नोटिफिकेशन में घरेलू वा 5 किलोवाट तक के विद्युत उपभोक्ताओं से बिजली बिल पर समस्त सरचार्ज माफ करते हुए लंबित या बकाया बिल जमा करने के लिए आदेश जारी कर दिया है जिसका लाभ घरेलू,नलकूप वा 5 केवी तक के कामर्शियल उपभोक्ता अपने संपूर्ण बकाया राशि जमा कर ले सकते हैं।
प्रबंध निदेशक द्वारा जारी किए गए आदेश में बताया गया है की यह योजना 01–06–2022 से 30–06–2022 तक उत्तर प्रदेश के सभी बिजली मंडलों में लागू रहेगी।
गौरतलब है यह योजना उस समय लागू की गई है जब बिजली विभाग कोयला संकट से जूझ रहा और उस पर अतिरक्त आर्थिक बोझ बढ़ता ही जा रहा।ऐसे में वसूली कम होने के कारण बिजली संकट गहरा भी सकता है।
बहरहाल शोहरतगढ़ परिक्षेत्र के एस डी ओ आशुतोष अग्रहरि और जे ई रितेश यादव ने विद्युत कनेक्शन धारियों से अपील की है कि योजना का फायदा जादा से ज्यादा जनता उठाये और समय के अंदर ही अपना मामला लेकर परसिया पावर हाउस पर पेश करें। योजना में बड़े बकायेदार किश्तों में अपना रकम जमा कर सकते हैं।