महामहिम के यात्रा के दौरान गोरखपुर में रूट डायवर्जन,रात्रि 9 बजे तक रहेंगे लागू

महेंद्र कुमार गौतम
महामहिम राष्ट्रपति के गोरखपुर संत कबीर नगर आगमन को लेकर प्रशासन ने सक्रियता से कई रास्तों को डायवर्ट कर दिया है जिस से काफिले में चल रहे वाहनों वा आम आदमी को कोई दिक्कत न हो।
जानकारों की माने तो ये फैसला कानपुर दंगो को लेकर पहले से ही प्रशासन अलर्ट है।
डायवर्ट रूट इस प्रकार से हैं जो आज रात 9 बजे तक लागू रहेंगे–

यातायात विभाग द्वारा जारी डायवर्जन प्लान

सर्किट हाउस से पैडलेगंज, छात्रसंघ, आंबेडकर चौक, शास्त्री चौक, घोष कंपनी की तरफ वाहनों का आवागमन नहीं होगा।ये वाहन मोहद्दीपुर चौराहा, विश्वविद्यालय चौराहा से पुराना आरटीओ कार्यालय और सिटी माल के सामने से शहर में प्रवेश करेंगे।
घोष कंपनी चौक से से गीता प्रेस मुख्य गेट और लालडिग्गी चौराहा तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।ये वाहन घोष कंपनी से थाना कोतवाली होकर नखास चौराहा से अपने स्थान पर जाएंगे।
नखास से कोई भी वाहन घंटाघर और रेती चौराहा की तरफ नहीं आएंगे।सभी वाहन हाल्सीगंज होते हुए अपने स्थान पर जाएंगे।
लालडिग्गी बंधा मोड़ से कोई भी वाहन (अधिकारी के अतिरिक्त ) चौराहे की ओर नहीं जाएंगे।
साहबगंज मंडी तिराहा से कोई भी वाहन लालडिग्गी चौराहा की ओर नहीं जाएगा।
गणेश टी कम्पनी (साहबगंज मंडी) की दुकान से राजस्थान अतिथि (गीता प्रेस) भवन की तरफ कोई वाहन नहीं जाएंगे।
बसंतपुर प्राथमिक विद्यालय (मदरसा चौराहा) से लालडिग्गी चौराहे के तरफ आने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
गीतांजलि होटल से माया टाकीज तिराहा के तरफ आने वाले रोड पर सभी प्रकार के वाहनों पर रोक रहेगी।
पैडलेगंज चौराहा से नौकायन तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।
नौकायन तिराहा की तरफ से पैडलेगंज चौराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।
टाउनहाल तिराहा से कोई भी वाहन कचहरी चौराहा की तरफ नही जाएगा।
शास्त्री चौक से कोई भी वाहन कचहरी चौराहा और गोलघर की तरफ नहीं जाएगा।
असुरन चौराहा से कोई भी आटो या कार काली माता मंदिर की ओर नहीं जाएगा। सभी वाहन कौवाबाग, बिछिया रेलवे अंडरपास और मोहद्दीपुर होकर जाएंगे।
जेपी हास्पिटल(गोरखनाथ पुल के पास) से कोई भी मालवाहक वाहन गोरखनाथ पुल की तरफ नहीं जाएंगे।
बरगदवां से कोई भी रोडवेज या अन्य बड़े वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगे।ये वाहन नकहा क्रासिंग, फर्टिलाइजर होते हुए खजांची चौराहा के रास्ते अपने स्थान पर जाएंगे।
इस रास्ते से जाएंगे जनप्रतिनिधि, मीडिया व अधिकारी

शहर क्षेत्र या जनपद के किसी भी क्षेत्र से आने वाले वीआइपी या जनप्रतिनिधि का वाहन हार्बर्ट बंधा से प्रवेश कर मछली मंडी के बड़े पार्किंग स्थल पर खड़े होंगे।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी/प्रशासनिक अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग माया टाकीज में होगी।
माया टाकीज पार्किंग भर जाने पर वरिष्ठ अधिकारी/प्रशासनिक अधिकारी बांध के बगल में गाड़ी खड़ी करेंगे।
पुलिसकर्मियों की बाइक ज्योतिबा फुले छात्रावास बगल में होगी।
मीडियाकर्मियों के वाहन नेहरु पार्क की चहारदीवारी के पास खड़ें होंगे।
अतिथियों के वाहन गीता प्रेस उत्तरी गेट साहबगंज बाजार रोड में खड़े होंगे।
गीता प्रेस गोरखपुर पर आमंत्रित महानुभाव का रूट: गोरखनाथ, तिवारीपुर, सूरजकुंड, मोहद्दीपुर, गीडा, नौसढ़ और गोलघर क्षेत्र में रहने वाले लोग हार्बर्ट बंधा के रास्ते इंडियन आयल पेट्रोल टंकी से दाहिने मुडक़र साहबगंज बाजार पार करते हुए गीता प्रेस उत्तरी गेट से प्रवेश करेंगे और सभी वाहन गीतांजलि होटल रोड पर पार्क किए जाएंगे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post