विधायक व अफसर ने किया तटबन्धों का निरीक्षण

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । ड्रनेजखंड सिद्धार्थनगर अंतर्गत आने वाले तठबंधों का शनिवार को सदर विधायक श्यामधनी राही व ड्रनेज खंड के अधिशाषी अभियंता राजकिरन् नेहरा ने सयुक्त रूप से लखनापार -बैदौला तटबंध के तनेजवा कटान पर लगभग 45 लाख तथा कूड़ा- घोघी के सेमरा के कटान स्थल पर लगभग 323.00 लाख की परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया ।

उक्त कई सौ लाख रुपये की लागत् की परियोजना से चल रहे बाढ़ मरम्मत एवं बाढ़ रोधी परियोजनाओं का शनिवार को निरीक्षण के दौरान् सभी कार्यों को शासन के मंशा के अनुरूप एवं गुणवत्ता पूर्ण तरीके से समय पर पूरा करने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को देते हुए कहा कि बाढ़ मे बाँध टूटा तो कार्यवाई के लिए रहें तैयार् । समय से सभी अनुरक्षण कार्य पूरा करें । बाढ़ की विभीषीका से कोई भी जन धन की क्षति नही होनी चाहिए ।

तनेजवा और कूड़ा घोंघी तठबंध पर चल रहा काम


कपिलवस्तु विधान सभा को बाढ़ से बचाने के लिए विधायक की पहल एवं मुख्यमंत्री के निर्देश पर सिंचाई विभाग काम करा रहा है। लखनापार -बैदौला तठबंध के तनेजवा कटान पर लागत 45 लाख तथा कूड़ा घोघी नदी के सेमरा कटान स्थल पर लागत 323.00 लाख की परियोजना से तनेजवा मे 6 बैरेल रेगुलेटर , रिजर्व स्टॉक का भंडारण ,जोगिया कटान स्थल पर प्रक्यूपाइन आदि का कार्य चल रहा है ।

समय सीमा का रखें ध्यान


सदर विधायक श्यामधानी राही ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ सबसे पहले लखनापार बैदौला तठबंध के तनेंवा कटान स्थल व नदी के किनारे बने 6 बैरेल रेगुलेटर ,रिजर्ब स्टॉक का भंडारण ,जोगिया कटान पर प्रक्यूपाईन् का प्रयोग करते हुए अनुरक्षण के कार्य एवं मरम्मत कार्य को देखा । इसके बाद कूड़ा घोंघी नदी के अति सवेदनशील कटान स्थल सेमरा कटान स्थल पर चल रही बोल्डर पिचिंग एवं परकुपाइन और बंधे की पुनर्स्थापना कार्य का निरीक्षण किया।

ड्रनेज के अफसर ने कराया अवगत


साथ मे आए ड्रनेज खंड के अधिशाषी अभियंता राज किरन नेहरा ने अवगत कराया कि वार्षिक अनुरक्षण मद के अंतर्गत सीमित ससाधन से दुआबा क्षेत्र मे लगभग 47 किलोमीटर के केजी तठबंध , लखनापार बैदौला बंधे सहित अन्य कटान स्थलों पर व रेन कट ,पंन्कट , चुहों के बिल ,शाही मान , टबन्ध् की सफ सफाई , झाड़ सहित आदि कार्य कर लिया गया है । समय रहते सभी कार्य पूरा कर लिया जायेगा ।

गुणवत्ता में नहीं रहनी चाहिए कमी


निरीक्षण के दौरान विधायक राही ने ड्रेनेज खण्ड के अधिशाषी अभियंता राज किरन नेहरा को परियोजनाओं में हो रही कार्य के बारे मे गुडवत्ता मे नही होनी चाहिए कोई कमी ।

विभागीय कर्मचारियों को निर्देश देते हुए विधायक ने कहा कि बंधे कि मरम्मत और अनुरक्षण सहित सभी कार्यो को 15 जून के भीतर पूरा होना चाहिए । साथ ही विधायक ने कहा कि परियोजनाओं में यदि किसी भी प्रकार से गुणवत्ता में कमी की शिकायत मिली। बाढ़ में कोई भी बांध टूटा तो सम्बंधित अधिकारी अंजाम भुगतने को भी तैयार रहें।

इस दौरान अधिशाषी अभियंता राज किरन नेहरा , आवर अभियंता गण संजय कुमार , मुनीब कुमार , अनिल कुमार गुप्ता , सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

      
error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post