एस डी एम व तहसीलदार ने रमवापुर नानकार में बुलडोजर लगाकर हटवाया अवैध कब्जा

अवैध कब्जों की शिकायत पर ही कार्यवाही जबकि अधिकतर गाँव और कस्बों में वोट बैंक के आधार पर हैं कब्जे वह कैसे हटेंगे यह विचारणीय प्रश्न है

रामानंद पाण्डेय [ खुनुवां ]

शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत रमवापुर नानकार गांव गड़हा व खलिहान के भूमि पर हुये अतिक्रमण के खिलाफ शनिवार को प्रशासन का बुलडोजर चला। बुलडोजर चलने से ग्रामीणों में अफरा तफरी मचा रहा।

शनिवार को उपजिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव व तहसीलदार धर्मवीर भारती के साथ चिल्हिया व शोहरतगढ़ की बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान बुलडोजर लेकर पहुंचे। अतिक्रमण हटता हुआ देख गांव के लोगों में हलचल मच गई। कार्यवाई में पक्कें मकान के सामने बने टीन शेड व सड़क किनारे रखे गए गुमटियों को भी हटवाया गया।

घरों के सामने लगाए गए टीन शेड व सन शेड को भी प्रशासन ने हटवाया ताकि सड़क से आने जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो। तहसील प्रशासन ने सप्ताह दिन पूर्व गड़हा व खलिहान के भूमि पर छप्पर, टिन शेड आदि रखकर कब्जा करने वाले अतिक्रमणकारी को स्वतः हटा लेने का नोटिस दिया था । लेकिन अधिकांश अतिक्रमण कारी अवैध कब्जा को नहीं हटाए मजबूर होकर प्रशासन के लोगों ने अवैध दुकान, भूसैला, घर आदि को कब्जा मुक्त कराया।

इस दौरान उपजिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव, तहसीलदार धर्मवीर भारती, राजस्व निरीक्षक विजय चौरसिया, रामकुमार तिवारी, लेखपाल नवीन श्रीवास्तव, सदाकान्त शुक्ला, नायब दरोगा मनोज कुमार श्रीवास्तव, शैलेन्द्र कुमार राय, सुनील दूबे ,आनंद गुप्ता, आदित्य, खुर्शीद अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post