सिलिंडर विस्फोट में छतहरी निवासी दो लोगों की हुई मौत के मामले में जानकारी पर पहुंचे विधायक विनय वर्मा ने परिवार से मिलकर गहरा दुःख जताया हर सम्भव मदद का दिया भरोषा

निज़ाम अंसारी

संवेदनशील विधायक विनय वर्मा ने अपने विधान सभा के छतहरी गाँव निवासी दो युवकों की मौत पर आज दोपहर पीड़ित परिवार से मिलकर उनकी पीड़ा बाँटने की कोशिश की और मृत आत्मा की शांति के लिए दुवा की | इस दौरान मृतक के पिता से मिलकर हर सम्भव सरकारी सहायता के लिए तत्काल अधिकारीयों से बात की इस दौरान कसबे के युवा व्यवसाई व समाजसेवी रवि अग्रवाल भी विधायक के  साथ रहे |

बताते चलें की दिल्ली के पीड़ाहारी गाँव में शुक्रवार देर रात करीब ढ़ाई बजे छतहरी निवासी रतन और उसके साथी छोला-भटूरे बनाने की तैयारी कर रहे थे। गैस चूल्हा जलाने के लिए जैसे ही लाइटर जलाया, अचानक रसोई गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली। आग तेजी से कमरे में फैल गई और कमरे में रखे अन्य सामान में आग लग गई। आग की लपट और बुझाने के क्रम में सातों लोग झुलस गए। धुआं धीरे-धीरे उपरी मंजिल की ओर फैलने लगा।

आग में झुलसे लोगों की पहचान उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर जिला के शोहरतगढ़ थाना अंतर्गत स्थित छतरी गांव के निवासी रतन, करण, रमेश, हरिओम, पवन, सिकंदर और शबीर के रूप में हुई है।

इस विभितश घटना में पवन और रोहन की मौत हो चुकी है। घटना से छतहरी गांव में दुख का माहौल है। इस घटना से पूरा छतहरी गाँव सदमे में है आज ही दोनों युवाकों की लाश भी परिवार वालों को सौंपा गया है |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post