सिद्धार्थनगर–एटीएम कार्ड बदलकर किया खाते से 50 हजार गायब

केस दर्ज करने के बजाए पुलिस पर सुलह करने का दबाव बनाने का लग रहा आरोप जिले के नवसृजित शिवनगर डिडई थाना क्षेत्र का मामला, परेशान पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र देकर सहायता मांगी

महेंद्र कुमार गौतम बांसी

सिद्धार्थनगर। एटीएम कार्ड चोरी कर 50 हजार रुपये बैंक खाता से निकालने और विरोध करने पर जातिगत टिप्पणी करने के साथ धमकी देने का मामला डिडई क्षेत्र में आया है। पीड़ित ने मामले में पुलिस पर केस दर्ज करने के बजाए सुलह के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए उसने एसपी को शिकायती पत्र देकर रुपये वापस कराने की गुहार लगाई है। मामला शिवनगर डिडई थाना क्षेत्र के कुरहवा गांव का है।

कुरहवा निवासी रामप्रताप का आरोप है कि वह एटीएम से रुपये निकालने के लिए 30 मई को क्षेत्र के एक गांव निवासी के पास गए थे, वह कार्ड स्वैप कर रुपये निकालता है। पीड़ित ने बैंक खाते से 3500 रुपये निकाले। आरोप है कि इसी बीच उस शख्स ने उसका एटीएम कार्ड चुरा लिया। पासवर्ड उसे पता हो ही गया था। उसी कार्ड से 31 मई को बस्ती रुधौली स्थित एक स्थान से 50 हजार रुपये खाते से निकाल लिए गए।

जब मोबाइल फोन पर मैसेज आया तो रामप्रताप उस व्यक्ति के पास पहुंचे। रुपये वापस करने और एटीएम देने की बात कहीं तो उसने धमकी देते हुए जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया। मामले में केस दर्ज कराने गए तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। इसकी शिकायत पीड़ित ने शुक्रवार को एसपी से की तो उन्होंने केस दर्ज करने का आदेश दिया है।

अब देखना होगा कि मुकदमा दर्ज कर पुलिस कोई कार्यवाही करती है या लीपा पोती कर मामले को रफा दफा कर दिया जाता है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post