ढेबरुआ थाना प्रभारी जीवन त्रिपाठी ने पेट्रोल पंप संचालकों के साथ की बैठक
नशे में धुत बाइक सवारों और पेट्रोल पंप पर कार्यरत सेल्स मैन से अक्सर होती है तू तू मैं मैं
एस खान
ढ़ेबरुआ थाना परिसर में सोमवार को थानाध्यक्ष जीवन त्रिपाठी की अध्यक्षता में थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप संचालकों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस दौरान थानाध्यक्ष ने मौजूद सभी पेट्रोल पंप संचालकों से निवेदन किया कि वह किसी भी व्यक्ति को डिब्बे/ कंटेनर/पिपिया आदि में पेट्रोल न दें।नशे की हालत में कोई गाड़ी या पेट्रोल भराने जाए तो पुलिस को सूचित करें। थानाध्यक्ष ने उपस्थित सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देशित किया कि उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन करेंं अन्यथा विधिक कार्यवाही की जाएगी ।उपस्थित सभी संचालकों ने निर्देशों का भली-भांति पालन करते की प्रतिबद्धता प्रकट की। गोष्टी में विजय ऑटोमोबाइल बढ़नी के मैनेजर विपिन कुमार श्रीवास्तव, केसी ऑटोमोबाइल्स मढ़नी के मैनेजर सत्येंद्र कुमार तथा बुद्धा फीलिंग स्टेशन भरौली ढेबरुआ के मैनेजर रामसेवक यादव आदि मौजूद रहे।