सिद्धार्थ नगर : माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज का हाल जब बीएससी नर्सिंग का प्रस्ताव को भी शासन से स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई तो कैसे चलेगा पैरामेडिकल सत्र..?

महेंद्र कुमार गौतम
माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर में पैरामेडिकल कक्षाएं शुरू होने अभी संशय बरकरार है। पैरामेडिकल कोर्स में जुलाई से प्रवेश होना था, लेकिन अब तक स्वीकृति प्राप्त ही नहीं हो सकी है।
मेडिकल कॉलेज ने पैरामेडिकल काउंसिल में रेडियोलॉजी टेक्निशियन एवं डिप्लोमा इन मेडिकल रिकॉर्ड कीपिंग के एक वर्षीय पाठ्यक्रम शुरू होने हैं। दोनों पाठयक्रम में 20-20 सीट पर प्रवेश होना है। जिसका जुलाई से प्रवेश होना संभव नहीं दिख रहा है। इस कारण अब अगले सत्र से ही प्रवेश हो सकते हैं।
हालांकि मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटों पर प्रवेश हुआ है, लेकिन पैरामेडिकल कोर्स शुरू नहीं हो सके। मेडिकल कॉलेज में भी बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई भी होनी है। बीएससी नर्सिंग का प्रस्ताव को भी शासन से स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई। जिले के दो निजी कॉलेजों में ही नर्सिंग की कक्षाएं संचालित होती हैं। पैरामेडिकल एवं नर्सिंग की कक्षाएं शुरू होने के बाद मेडिकल कॉलेज से संबद्घ संयुक्त जिला अस्पताल में चिकित्सा शिक्षा के साथ अध्ययन के साथ उपचार में प्रशिक्षु भी सहयोगी होंगे। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सलिल श्रीवास्तव ने बताया कि पैरामेडिकल की पढ़ाई जुलाई से शुरू होने में संशय है। कोशिश की जा रही है कि जल्द ही स्वीकृति प्राप्त हो जाए।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post