शोहरतगढ़ स्वर्णकार संघ ने मनाया 37 वां वार्षिकोत्सव

विशाल दुबे
शोहरतगढ कस्बे के शांति मार्केट में स्वर्णकार संघ के कार्यकर्ताओं ने 37वां वार्षिकोत्सव समारोह बहुत ही धूमधाम से मनाया।
समारोह में चुने गये पदाधिकारियों को ईमानदारी व निष्पक्ष भाव से कार्य करने की शपथ दिलाई गई।

समारोह को सम्बोधित करते हुए शोहरतगढ़ स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष व पूर्व नपं अध्यक्ष शिवप्रसाद वर्मा ने कहा कि स्वर्ण समाज के अग्रणी व पूज्यनीय व राम चरित्र मानस के रचयिता तुलसी दास के गुरू संत नर हरिदास जी महाराज ने आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए स्वर्णकार समाज की स्थापना की थी।उन्होंने स्वर्ण समाज के कुल देवता अजमीढ़ जी महाराज के जीवन चरित्र पर भी प्रकाश डालते हुए उनके मार्ग पर चलने का संकल्प भी दिलाया।उन्होंने कहा कि संगठन की स्थापना करने का मुख्य उद्देश्य आपस में परस्पर विश्वास व रचनात्मक विकास करना और एक दूसरे के प्रति सदभावना रखते हुए समाज में समरसता कायम करना है।इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे के सुख दुःख में कंधा से कंधा मिलाकर साथ रहने का संकल्प लिया।समारोह में भोलेनाथ वर्मा, राजेंद्र प्रसाद वर्मा,रत्नेश सोनी,संजय शिल्पी,मोहन वर्मा, जितेंद्र कुमार वर्मा आदि ने भी अपना विचार व्यक्त किया।इस दौरान राधेश्याम वर्मा, शिवपूजन वर्मा, महावीर वर्मा,संजीव कुमार वर्मा,सतीश कुमार वर्मा,श्रवण कुमार सोनी,संजीव वर्मा , संतोष कुमार वर्मा, अरविंद नाथ वर्मा, अष्टभुजा वर्मा, धर्मेंद्र वर्मा, हिमांशु वर्मा आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post