43वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी खुनुवा और वन विभाग सिद्दार्थनगर की संयुक्त पार्टी के जवानों ने शीशम की लकड़ी की तस्करी करते हुए एक तस्कर को पकड़ा।
रामानंद पांडेय खुनुवां
आज दिनांक 07.06.2022 को सीमा चौकी खुनुवा औऱ वन विभाग के जवानों ने (नजदीकी गांव कर्मा) भारत-नेपाल सीमा पर एक तस्कर जिसका नाम
अकरम अली,उम्र 28 वर्ष पुत्र सफी मुहम्मद
गांव- करमा,थाना- शोहरतगढ़, जिला-सिद्धार्थनगर
को अवैध रूप से शीशम की लकड़ी 20 बोटा की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया।
जब्त किए गए अवैध लकड़ी के साथ तस्कर को वन विभाग सिद्धार्थनगर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया ।
जब्ती के दौरान सीमा चौकी खुनुवा की संयुक्त पार्टी में स. उप नि.रोमेश चन्द्र ,आरक्षी रामविशाल मिश्रा, लालता सिंह, और वन विभाग से महेश कुमार शामिल रहे ।
43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के उप कमान्डेंट श्री शक्ति सिंह ने बताया कि, भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका,पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान को जब्त किया जा रहा है l