विश्व बालश्रम निषेध दिवस पर जागरूकता रैली

रामानंद पाण्डेय

हर साल12जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जाता है।रविवार को बाल श्रम उन्मूलन अभियान मे प्लान इंडिया के अंतर्गत खुनुवा बॉर्डर से एसएसबी कैंप तक एनसीसी बच्चों की जागरूकता रैली निकाली गई| एएचटीयू प्रभारी सिद्धार्थनगर बृजेश सिंह, सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल सीमा चौकी खुनुवा की तरफ से सब इंस्पेक्टर दर्शन लाल,चौकी प्रभारी खुनवा, मानव सेवा संस्थान सेवा खुनुवा,शान्ति पुनस्र्थापना गृह नेपाल के एनजीओ के द्धारा ऐसे मे बच्चों के बचपन को बचाने और लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए हर साल12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध मनाया जाता है।इस दौरान एएचटीयू प्रभारी सिद्धार्थनगर निरीक्षक बृजेश सिंह, पुलिस चौकी प्रभारी खुनुवा महेंद्र चौहान, हेड कांस्टेबल संतोष पाण्डेय, हेड कांस्टेबल विजय यादव, कांस्टेबल सतीश, सोनम मोदनवाल,उषा आचार्य, कल्पना छेत्री, प्लान इंडिया के रूपा उमर, शत्रु विजय सिंह, हरिकेश द्विवेदी, एनसीसी के छात्र किरण मिश्रा, रूपाली मिश्रा ,सुंदरी, रोशनी, आशीष, पवन कुमार आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post