नरायनपूर से खुनुवा बाईपास के रास्ते बनाया जाए बाईपास : देवेंद्र त्रिपाठी
एन एच 730 पर बनने वाले बाइपास से सटे गौहनिया अगया छतहरी कोरीडीहा आदि गाँव के किसानों को मुआवजा देने के लिए उनका खाता एच डी एफ सी बैंक में महीनों पहले खोला जा चूका है |
डॉ शाह आलम
वर्षों से कस्बा शोहरतगढ़ जाम की समस्या से रोज ही दो चार होता है ऐसे में परिवहन मंत्रालय द्वारा शोहरतगढ़ में बाईपास सड़क के लिए दो सौ करोड़ जारी कर जनता की वर्षों की मांग को पूरा कर दिया है अब कस्बा वासी व्यापारियों और आम जनमानस को अपनी रोजी रोटी की चिंता भी सताने लगी है कि यह बाईपास शहर के बाहर से न बने बल्कि शहर से सटकर सीमा के अंदर से होकर जाए।
इसी दुविधा को लेकर राष्ट्र वादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा है कि शोहरतगढ में राष्ट्रीय राजमार्ग का बाईपास रोड बनाया जाना प्रस्तावित है। जिसे मेढवा नरायनपूर से नहर के बगल के रास्ते खुनुवा बाईपास से जोड़ कर छतहरा तक बनाने जाने में काफी कम मुआवजा देना होगा। निर्माण कार्य में लागत कम आएगी। इस तरह शोहरतगढ बाजार भी आबाद रहेगा और गवर्नमेंट का पैसा भी कम खर्च होगा ।
गौरतलब हो कि बीते दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास रोड निर्माण को लेकर शोहरतगढ नगर वासियों का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिल कर एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया था। जिसमें बाईपास नरायनपूर से नहर के बगल के रास्ते खुनुवा बाईपास से जोड़ कर छतहरा तक बनाने की मांग की गई थी। लेकिन अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं की जा रही है कि बाईपास किधर से बनाया जाएगा।
जिसे लेकर नगरवासियों में बेचैनी देखी जा रही है। ब्यापार मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र कौशल मानवाधिकार के जिला अध्यक्ष नीलू रूंगटा अगर अध्यक्ष दीपक कौशल उपाध्यक्ष कुणाल जायसवाल नरायन वर्मा महावीर वर्मा राकेश वर्मा रामसेवक गुप्ता आदि ने शासन से मांग किया है कि बाईपास नरायनपूर से खुनुवा बाईपास रोड के रास्ते बनाया जाए।
बताते चलें कि साशन की मंशा के अनुरूप मार्च में ही हाईवे 730 पर बाईपास निर्माण से संबंधित सभी तरह के सर्वे कार्य पूर्ण हो चुके हैं सिर्फ बजट का ही इंतजार था।