23 दिन बाद गोंडा गोरखपुर लाइन पर शुरू हुआ रेल परिचालन,यात्रियों ने ली राहत की सांस
गोंडा यार्ड में रिमॉडलिंग के वजह से रद्द थी आधे से अधिक दर्जन जोड़ी ट्रेनें
महेंद्र कुमार गौतम
सिद्धार्थनगर
पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा यार्ड की रिमॉडलिंग का काम पूरा होने के बाद 17 मई से रद्द चल रही सात जोड़ी ट्रेनें बहाल कर दी गई हैं। ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू होने से काफी यात्रियों को राहत मिली है। पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा यार्ड की रिमॉडलिंग का काम पूरा होने के बाद 17 मई से रद्द चल रही गोंडा-गोरखपुर वाया बढ़नी-बलरामपुर रुट की सात जोड़ी ट्रेनें बहाल कर दी गई हैं।
आपको बताते चले कि पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ-गोंडा-गोरखपुर रेलखंड पर 23 दिन बाद ट्रेनों का संचालन शुरू होने से हजारों यात्रियों ने राहत की सांस ली है। इसके साथ ही रेलखंड पर ट्रेनों की लेटलतीफी में भी सुधार की उम्मीद है।
विशेष बात यह रही कि रिमॉडलिंग का काम तय समय सीमा से पहले पूरा कर लिया गया। सूत्रों के अनुसार गोंडा स्टेशन व यार्ड की रिमॉडलिंग का काम 17 मई को शुरू हुआ था।
इससे दो दर्जन प्रमुख ट्रेनों के साथ ही दर्जनभर पैसेंजर ट्रेनें रद करनी पड़ीं थीं। यार्ड रिमॉडलिंग के बाद ज्यादातर ट्रेनें नौ जून और बाकी 10 जून को बहाल कर दी गईं। इस जहां स्टेशनों पर सन्नाटा छाया हुआ था वहां अब फिर से यात्रियों की भीड़ से स्टेशन गुलजार हो गए हैं।