500 करोड़ से बदलेगी शोहरतगढ़ विधान सभा की आधा दर्जन सड़कें

जनपद सिद्धार्थनगर के लिए माननीय नितिन गडकरी (सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री,भारत सरकार ) के द्वारा National Highway 730 #शोहरतगढ़ से #उसकाबाजार (32.500 किमी) तक दो लेन की मरम्मत और रखरखाव के लिए #509.65करोड़ रूपए एवं 8 किमी.(शोहरतगढ़ बाईपास 415km) के विकास के लिए #200_करोड़ रूपये की मंजूरी
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। नेशनल हाईवे 730 पर उसका से शोहरतगढ़ तक सड़क के गड़ढों से जल्द ही राहंगीरों को निजात मिल जाएगी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद को पत्र भेजकर 32.5 किलोमीटर एनएच के दो लेन उच्चीकरण करने एंवं शोहरतगढ़ में बाईपास बनाने की स्वीकृति की जानकारी दी है। बीते दिनों सांसद जगदंबिका पाल ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता कर सड़क निर्माण के स्वीकृति की जानकारी दी।

सांसद जगदंबिका पाल ने बताया कि एनएच 730 पर उसका क्षेत्र में ‘महराजगंज जिले की सीमा से शोहरतगढ़ कस्बे की सीमा से पहले तक 32.5 किमी .सड़क निर्माण के लिए वित्तीय वर्ष, 202-22. सासद जगदंबिका में 509.65 पाल ने प्रेस वार्ता करोड़ रुपये -कर दी जानकारी मिली है। दो लेन सड़क के उच्चीकैरण का कार्य एनएच 730 पर शोहरतगढ़ के किमी 420 से उसका क्षेत्र में स्थित किमी 454 के बीच होगी। सड़क का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएंगा। सांसद ने कहा कि उनकी मांग केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने शोहरतगढ़ कस्बा के बाहर बाईपास बनाने की भी स्वीकृति दी है। उन्होंने बताया कि शोहतरगढ़ कस्बा में जाम से निजात दिलाने एवं आवागमन सुविधा दुरुस्त करने के लिए आठ किमी लंबे बाईपास को मंजूरी मिली है सूचना से आम जनता में खुशी है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post