ट्रेक्टर और बाइक की भिड़ंत में 22 वर्षीय युवक की मौत तीन गंभीर रूपसे घायल
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ थाना अंतर्गत नक्थर चौराहे के पास बुद्धवार शाम लगभग पांच बजे एक ट्रेक्टर और बाइक की भिड़ंत हो गयी जसमें एक नौजवान की ऑन स्पॉट डेथ हो गयी मृतक का नाम मुन्ना यादव बाप का नाम त्रिभुवन यादव उम्र बाईस साल है |
यह हादसा उस समय हुवा जब मुन्ना यादव अपने तीन हमसफ़र दोस्तों के साथ अपने घर खैरा जा रहे थे जैसे ही इनकी बाइक नक्थर चौराहे से पहले पहूँचती ठीक उसी समय एक ट्रेक्टर खेत से सड़क पर आने की कोशिश कर रही थी |
संयोग से ट्रेक्टर का रोड पर आना और in तीन बाइक सवारों का वहाँ पहूंचना दोनों का समय लगभग एक ही था बाइक सवार जब तक अपने आप को सम्भान्लते दोनों की टक्कर हो गयी और एक बड़ी घटना हो गयी |
इस दुर्घटना में ट्रेक्टर चालक सेफ है वहीँ बाइक सवार तीनों नौजवानों में से मुन्ना यादव की मौके पर मौत हो गयी और उसके साथी इन्द्रजीत पुत्र विजय चौधरी उम्र 24 और अजय पुत्र रामकिशुन 18 निवासी खैरा को शोहरतगढ़ सामुदिक अस्पताल पर ले जाया गया जहाँ से उन्हें नौगढ़ भेज दिया गया |
साईकिल सवार भी हुवा दुर्घटना का शिकार
जिस समय ट्रेक्टर और बाइक आपस में टकराई उसी समय जयकरण नामक व्यक्ति नक्थर की तरफ से आ रहा था ट्रेक्टर और बाइक की टक्कर में बाइक साईकिल सवार से टकरा गयी जिससे 60 वर्षीय जयकरन भी घायल हो गया तीनों को एक साथ ही रेफ़र किया गया |
घटना की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे बसहिया प्रधान राजेन्द्र यादव , डॉ जावेद खान , विष्णु उमर सहित दर्जन भर लोगों ने गहरा दुःख जताया है |