गोरखपुर–गैंगस्टर की फाइल घूस लेकर रोकना पड़ा अधिकारियों को महंगा, डीएम ने की सख्त कार्रवाई की सिफारिश
महेंद्र कुमार गौतम/मीडिया रिपोर्ट
गोरखपुर में बदमाश कपिलमुनि यादव की गैंगस्टर से जुड़ी फाइल पर पहले आपत्ति लगाने, फिर केस आगे बढ़ाने के लिए गोरखपुर के प्रभारी संयुक्त निदेशक अभियोजन अशोक वर्मा और वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी रणविजय ने घूस ली थी. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था।एडीएम सिटी की जांच के दौरान इसकी पुष्टि हुई. इसके बाद डीएम ने शासन से कड़ी कार्रवाई की सिफारिश की है|
बदमाश कपिलमुनि यादव की गैंगस्टर से जुड़ी फाइल पर पहले आपत्ति लगाने, फिर केस आगे बढ़ाने के लिए गोरखपुर के प्रभारी संयुक्त निदेशक अभियोजन अशोक वर्मा और वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी रणविजय ने घूस ली थी. इसकी पुष्टि एडीएम सिटी विनीत सिंह की जांच में हुई. एडीएम सिटी ने रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश को भेजी थी. इसके बाद जिलाधिकारी ने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को रिपोर्ट भेजकर मामले में कड़ी कार्रवाई की सिफारिश की है|