डायट प्रशिक्षुओं ने सुरक्षित यातायात के लिए निकाली जागरूकता रैली

महेन्द्र कुमार गौतम

बांसी स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूकता रैली निकाली डायट प्राचार्य उपेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश पर डायट में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

गुरुवार को यातायात जागरूकता रैली का आयोजन कर डाइट के शिक्षकों ने प्रशिक्षकों के साथ भ्रमण कर लोगों को यातायात नियम के पालन करने और सड़कों पर सुरक्षित यात्रा करने की पहल की प्रशिक्षकों ने लोगों को हेलमेट मोटरसाइकिल पर यात्रा करते समय हेलमेट पहनने और मोबाइल से बात ना करने के लिए जागरूक किया चार पहिया वाहनों पर सीट बेल्ट बांधने के साथ-साथ राहगीरों को सड़क किनारे सजग रहकर चलने को कहा।

डायट प्राचार्य उपेंद्र कुमार ने सभी लोगों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाते हुए कहा नागरिकों के जागरूक रहने पर सड़क दुर्घटनाएं कम होंगी इसलिए सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। इस दौरान डायट प्रवक्ता मंजुला यादव, मोहम्मद यूनुस, महेंद्र यादव आदि सहित प्रशिक्षुशिक्षक मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post