बांसी – एसडीएम के बदसलूकी के खिलाफ लेखपाल संघ का पांचवे दिन अनवरत धरना जारी,तिलमिलाए एसडीएम ने धारा 144 लगाई

महेंद्र कुमार गौतम
बांसी, सिद्धार्थनगर

अब इसे पद की गर्मी कहें या अपना अकड़ लेकिन जिस तरह से एसडीएम बांसी ने तहसील बांसी के लेखपाल के अध्यक्ष को आमर्यादित भाषा वा पूरे लेखपाल वर्ग को अशोभनीय शब्दो का प्रयोग करने और व्हाट्सएप ग्रुप एसडीएम बांसी द्वारा कहा गया की “लेखपाल लोग हद के गिरे हुए लोग हैं” जिसपर लेखपाल गणों की कमेंट्स पर हास्यास्पद इमोजी भेजते हुए लिखा ‘शानदार’ !

जिसको लेकर लेखपाल संघ की आकस्मिक बैठक हुई जिसमें निंदा प्रस्ताव पारित किया गया और आठ सूत्रीय जनकल्याणकारी मांगो को 5 दिन में पूर्ण करने का समय दिया गया लेकिन इस दौरान संघ के पदाधिकारियों से वार्ता न करते हुए सीधे तौर पर पांच दिवस पूर्व ही लेखपाल संघ के अध्यक्ष को ही निलंबित कर दिया गया।

उक्त कार्यवाही से क्षुब्ध लेखपाल संघ ने पुनः आकस्मिक बैठक कर एसडीएम का स्थानांतरण न होने और उनके द्वारा किए गए आमर्यदित व्यवहार पर खेद न प्रकट करने तक पूर्ण कार्य बहिष्कार और अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी रखने का प्रस्ताव पारित किया गया।

इसी बीच बांसी एसडीएम द्वारा लेखपाल संघ के मंत्री भानु प्रताप को भी निलंबित कर दिया गया।जिस से बौखलाए लेखपाल संघ ने आर पार की लड़ाई की कमर कस ली है।

पूर्व सूचनानुसार लेखपाल वर्ग का विरोध लगातार जारी है। तहसील परिसर में आज पांचवे दिन समस्त लेखपाल कार्य से विरत रहकर धरने पर बैठे रहे।
सूत्रों के मुताबिक दोपहर बाद तहसील परिसर में धारा 144 लागू कर दी गई है ऐसे में साफ जाहिर होता है की लेखपाल और एसडीएम के इस प्रकरण को लेकर तहसील स्तर से क्रियान्वित सभी कार्य ठप हो गए हैं लेकिन न लेखपाल आपने आत्मसम्मान को लेकर धरना स्थगित करने के मूड में नजर आ रहे

और न ही एसडीएम बांसी को लेखपाल संघ शर्तों को मानना अपने पद की प्रतिष्ठा को नीचे नही लाना चाहते जिस से क्षेत्र की आम जनता आय जाति निवास हैसियत खारिज दाखिल जैसे अति आवश्यक कार्य को कराने हेतु दर दर भटक रही लेकिन यहां के एसडीएम को जनता के दुख दर्द का कोई अहसास नहीं।

आज के धरना में लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता, जिलामंत्री राम समुझ, वा समस्त कार्यकारिणी के सदस्य सहित सुधीर श्रीवास्तव तहसील अध्यक्ष नौगढ़,आशीष संगम तहसील अध्यक्ष शोहरतगढ़,नवीन चौधरी,रमेश चंद्र श्रीवास्तव तहसील अध्यक्ष डुमरियागंज सहित क्षेत्रीय लेखपाल दिलीप चौरसिया, हरिशचंद्र,सोनू प्रसाद,प्रभात सैनी,सुनील आर्या सहित तहसील अध्यक्ष विनोद गौतम, तहसील मंत्री भानु प्रताप सहित तमाम लेखपाल के विरुद्ध धरने पर बैठे रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post