50 वर्ष के उपर लेखपाल और संग्रह अमीन और संग्रह चपरासी के कार्य की दक्षता का परीक्षण मामला
सदर तहसील के राजस्व विभाग का मामला है लापरवाह राजस्व कर्मी की अब खैर नही
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । सदर तहसील मे कार्यरत 50 वर्ष के उपर लेखपाल और संग्रह अमीन और संग्रह चपरासी के कार्य की दक्षता का परीक्षण कर शासकीय कार्य मे अक्षम और अपेक्षाकृत कार्य मे कुशल न पाये जाने के करण अनिवार्य सेवा निवृति एक सप्ताह के भीतर की जयेगी|
तथा 3 वर्ष से जमे एक ही क्षेत्र मे समस्त लेखपालों और अमीनों का ट्रांसफर अनिवार्य रूप से किया जायेगा । उन्होने आगे बताया की अब लापरवाह राजश्व कर्मी की खैर नहीं ।
उक्त की सूचना सदर के उपजिला अधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी ।