शोहरतगढ़ : एक मुश्त समाधान योजना में सैकड़ों हुवे लाभान्वित , दिनभर लगे रहे विधायक
विशाल दुबे
शोहरतगढ़ कसबे में आज वृहस्पतिवार को राजस्थान मारवाड़ी धर्मशाला में एक दिवसीय कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें क़स्बा शोहरतगढ़ सहित क्षेत्र के दर्जन भर गाँव के विद्युत् उपभोक्ता अपने अपने बकाया बिजली बिलों में छूट पाने को लेकर उत्सुक दिखे |
कैम्प में लगभग 38 लोगों ने अपना बकाया बिल छूट के साथ जमा किया वहीँ एक लाख से उपर के 8 बकायेदारों का किश्त बनाया गया इस दौरान लगभग 2 लाख 45 हजार रुपये बिजली विभाग को प्राप्त हुवे | इस दौरान जे इ रितेश यादव व बिजली क्रमचारियों के अतिरिक्त शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा व उनके दर्जन भर कार्यकर्ताओं ने आम जनता की सस्यों को विधायक तक पहुंचाते रहे |
शोहरतगढ़ के विद्युत उपभोक्ताओ को सूचित किया गया था कि दिनांक 16 जून दिन बृहस्पतिवार को राजस्थान धर्मशाला शोहरतगढ़ पर विद्युत बिल पर ब्याज माफ़ी के लिए एक मुश्त समाधान योजना का कैंप आयोजित किया जायेगा । इस कैंप में माननीय विधायक शोहरतगढ़ श्री विनय वर्मा एवं विद्युत विभाग के उच्च अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। सभी विद्युत उपभोक्ताओं से निवेदन है किया गया था कि जादा से जादा संख्या में अपने बकाया बिलों को लेकर पहूँचें | विद्युत बिल पर ब्याज माफ़ी योजना का लाभ अधिक से अधिक उठाएं। इस कैंप में घरेलू और कामार्षीयल विद्युत बिलों के ब्याज में 100 प्रतिशत की छुट प्रदान किया जायेगा।
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन द्वारा योजना में घरेलू वा 5 किलोवाट तक के विद्युत उपभोक्ताओं से बिजली बिल पर समस्त सरचार्ज माफ करते हुए लंबित या बकाया बिल जमा करने के लिए आदेश जारी कर दिया है जिसका लाभ घरेलू,नलकूप वा 5 केवी तक के कामर्शियल उपभोक्ता अपने संपूर्ण बकाया राशि जमा कर ले सकते हैं।
जे इ रितेश यादव ने बताया की यह योजना 01–06–2022 से 30–06–2022 तक उत्तर प्रदेश के सभी बिजली मंडलों में लागू रहेगी।