सिद्धार्थ नगर : कम मानदेय मिलने पर बिफरे निकाय सफ़ाई कर्मी , हाथापाई और नारेबाजी
31 दिन के कार्य पर 25 दिन का मानदेय मिलने पर सफाई कर्मी नाराज
निज़ाम अंसारी
सिद्धार्थनगर नगर पालिका के सफाई कर्मियों के मानदेय में अचानक 05 दिनो की कटौती से नाराज सैकड़ों सफाईकर्मीयो ने निकाय कार्यालय को घेर लिया, इस दौरान मामला हाथापाई तक पहुंच गया। जिसके बाद सफाईकर्मीयो ने प्रदर्शन व नारेबाजी कर जताया रोष , रोका काम।
नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के सैकड़ों ठेका सफाईकर्मी मंगलवार को अचानक कार्यालय के सामने इक्टठा होकर प्रदर्शन कर नारेबाजी करने लगे। सफाईकर्मीयो का आरोप था कि उनके द्वारा विगत माह 3। दिनो तक सफाई व कूड़ा ‘करकट उठाने का कार्य किया गया। परन्तु इस सम्बन्ध में जब उपजिलाधिकारी व प्रभारी अधिशाषी अधिकारी से वार्ता करने चाही तो उनका सीयूजी नम्बर रिसीव नही हुआ।
जब नगद मानदेव दिया गया तो उसमें से पॉच दिनो का मानदेय काट लिया। जिससे सफाई कर्मी नाराज हो गए | सफाईकर्मीयो का आरोप था की उनके साथ हाथा पाई की गयी सुचना पर पहुंचकर प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुवे पूरा सफाईकर्मी नाराज हो गये । उनके द्वारा इस मारपीट करते हुये मोबाईल तोड़ दिया गया। मानदेव देने की मांग करते हुवे अपने कार्य सम्बन्ध में जब निकाय में ऐकाउन्टटे्ट के दुरव्यवहार से सफाईकर्मीयो का आक्रोष और बढ़ गया और काम को रोक दिया गया।