शोहरतगढ़ क़स्बा समेत तहसील क्षेत्र के मस्जिदों में शांतिपूर्ण तरीके से जुमा का नमाज सम्पन्न

निज़ाम अंसारी

आज शुक्रवार को पढ़ी जाने वाली जुमा की नमाज को लेकर प्रशासन सतर्क रहा क़स्बा शोहरतगढ़ स्थित जामा मस्जिद में जुमा की नमाज को लेकर प्रशासन सतर्क रहा मस्जिद चौराहे पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इन्तेजाम रहे | नमाज के दौरान किसी अप्रिय घटना के द्रष्टिगत ड्रोन कैमरों से निगरानी राखी गयीए और पी ए सी के जवानों को भी सुरक्षा के मद्देनजर तिनाती की गयी |

पिछले दो शुक्रवार से शुक्रवार की नमाज के बाद उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में हो रही हिंसा के मद्देनजर ज़िले की पुलिस है अलर्ट।

जुमे की नमाज से पूर्व शोहरतगढ़ कस्बे में सीओ हरिश्चन्द्र व थानाध्यक्ष जय प्रकाश दूबे ने ड्रोन कैमेरे से कराई रिकार्डिंग, कहा,- कल होने वाली शुक्रवार के नमाज़ पर रखी जा रही है पैनी निगाह, मस्जिदों और आसपास के इलाकों की ड्रोन कैमरे से की जाएगी निगरानी।

अब तक शांत रहे सिद्धार्थनगर जिले में भी कोई विवाद ना हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने दोनों समुदाय के लोगों से संपर्क कर आपसी सौहार्द बनाने की है |

अवांछनीय तत्वों पर विशेष निगाह रखते हुए हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह है सतर्क

मुस्लिम धर्मगुरुओं से भी संपर्क कर नमाज के बाद किसी भी तरह के जुलूस या धार्मिक कार्यक्रम ना करने व पुलिस प्रशासन से सहयोग करने की की गई है अपील की गयी थी जिसका साफ़ तौर पर असर भी दिखा जुमे की नमाज को लेकर पुलिस छाबनी में तब्दील रहा  क़स्बा शोहरतगढ़।

इस दौरान तहसील धर्मवीर भारती , थानाध्यक्ष जय प्रकाश दुबे , एस आई रविकांत मणि त्रिपाठी , मनोज दिनेश एल आई यू के विनोद राय सहित सैकड़ों की संख्या में police बल तैनात रहा |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post