जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला खेल प्रोत्साहन समिति की बैठक संपन्न खेलों को बढ़ावा देने के प्रयास
जाकिर खान
सिद्धार्थथगर -. जिला खेल प्रोत्साहन समिति की बैठक जिलाधिकारी _ संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं विधायक बांसी जय प्रताप सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में जिलाधिकारी संजीव रंजन ने मेजर ध्यानचन्द एप को सभी विभागों में अपलोड कराये ‘ जाने हेतु निर्देश दिया ।
11 से 1 4 वर्ष की आयु के बच्चो को . खूलकूद में प्रतिभाग करने हेतु . जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी . को चयन प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री . दुर्घटना / स्वास्थ्य बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में खिलाड़ियों को सम्मिलित किये जाने पर चर्चा की गयी। ग्रामो में स्थित खेल मैदान जो राजस्व विभाग, ग्राम्य विकास विभाग के नियेत्रणाधीन एवं स्कूलो , आंगनबाडी केन्द्रों में बच्चो के खेलने हेतु अस्थायी खेल उपकरण प्रदान किये जाने के संबध में चर्चा की गयी।
जिलाधिकारी ने जिला क्रीडा अधिकारी को निर्देश दिया कि खेल प्रशिक्षको / व्यायाम ! प्रशिक्षको / योग शिक्षक प्रशिक्षको को खेलो इंडिया एप पर पंजीकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया | इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी बासी प्रमोद कुमार , जिला विद्यालय निरीक्षक
अवधेश नारायण मौर्य ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय , जिला समाज कल्याण अधिकारी डाक्टर राहुल गुप्ता , जिला क्रीडा अधिकारी संजय शर्मा , खेल प्रोत्साहन समिति के सदस्य अरूण कुमार प्रजापति, इब्राहिम बाबा , अरूण त्रिपाठी ,सोनू गुप्ता , विद्यासागर साहनी , दीपक गुप्ता , देवेन्द्र पाण्डेय तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।