परीक्षा में फेल छात्रा ने की आत्महत्या,फंदे से लटका मिला शव
महेन्द्र कुमार गौतम
बांसी सिद्धार्थनगर
गोल्हौरा थाना क्षेत्र के सोनफेरवा गांव में शनिवार की रात लगभग 8 बजे के आस पास हाईस्कूल की परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाली छात्रा ने आत्महत्या कर ली। यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद अवसाद में आकर वह अपने कमरे में चली गई। सूत्रों के मुताबिक रात करीब 8 बजे उसने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी।
सोनफेरवा गांव में संदीप की पुत्री 17 वर्षीय ममता ने यूपी बोर्ड से हाई स्कूल की परीक्षा दिया था। शनिवार को दोपहर बाद परिणाम जारी हुआ तो उसकी बुआ व अन्य सहेलियां उत्तीर्ण हो गईं, जबकि वह फेल हो गई थी। उसके बाद वह दुःखी होकर अपने घर के अंदर चली गई। परिवार के लोगों को लगा कि वह सो रही है, लेकिन कुछ देर बाद उसे फंदे से लटकते हुए देखकर सभी के होश उड़ गए। परिवार के लोगों ने पुलिस की सूचना दी।
इस संबंध में थानाध्यक्ष छत्रपाल सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। बुआ और भतीजी ने परीक्षा दी थी, जिसमें बुआ उत्तीर्ण हो गई और भतीजी अनुत्तीर्ण हो गई। भतीजी ममता ने आत्महत्या कर ली।