सीडीओ की अध्यक्षता में 71 मामले पेश,पाँच का हुआ निस्तारण

संपूर्ण समाधान दिवस में आए शिकायतों को गंभीरता से लें अधिकारी

विशाल दुबे
शोहरतगढ़ तहसील सभागार में मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कुल 71 मामले पेश हुए जिसमें से 5 मामलों का निस्तारण मौके पर किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने तहसील पर आए हुए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। विभिन्न विभाग के अधिकारियों को विभाग से सम्बंधित मामलों के गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की सम्पूर्ण समाधान दिवस के प्रकरण को सभी अधिकारी गंभीरता से लें और उसके त्वरित निस्तारण के लिए प्रयास करें। सप्ताह भर के भीतर प्रकरण के निस्तारण न होने पर अधिकारियों की जवाबदेही तय करने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि प्रकरण की जांच करते समय शिकायतकर्ता की बात को सुनकर मौके पर उपस्थित होकर गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निष्पक्ष ढंग से प्रकरणों को निस्तारित किया जाए, ताकि शिकायतकर्ता शिकायत करने के लिए तहसील व थाना का चक्कर न काटे। मुख्य विकास अधिकारी के सामने राजस्व विभाग के 41, पुलिस के 9, विकास के 15, एडीओ एजी का एक , एक्सईएन सरयू नहर का चार, राप्ती नहर निर्माण खंड का एक समेत कुल 71 मामला पेश हुआ। मौके पर पाँच मामलों का निस्तारण किया गया। इस दौरान उपजिला अधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव, तहसीलदार धर्मवीर भारती, खंड विकास अधिकारी सतीश कुमार सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र नाथ त्रिपाठी , पूर्ति निरीक्षक विंध्यवासिनी श्रीवास्तव, रामसेवक यादव, उप निरीक्षक रविकांत मणि त्रिपाठी, ईओ नगर पंचायत नवीन कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह आदि लोग ममौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post