सिद्धार्थ नगर मे बसपा ने चलाया बैठक कर सदसता अभियान
ज़ाकिर खान
बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में जनपद सिद्धार्थ नगर में सदसता कैम्प लगाकर बड़े पैमाने पर सदसता दिलाया जा रहा है इसी काडी मे जिला मुख्यालय पर पूर्व विधायक मुख्य सेक्टर प्रभारी भगवानदास जी के नेतृत्व में चलाया गया जिसमें मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष राजकुमार आर्या,पूर्व जिलाध्यक्ष पटटू राम आजाद ,पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र गौतम, पूर्व जिला महासचिव शमीम अहमद, घनश्याम गौतम, रामपाल गौतम, अंगद राज गौतम, विरेंद्र कुमार, अब्दुल सलाम, महताब अहमद, अफसर अहमद, रामगति अरूण, महेनदर अरूण सहित कार्यकर्ता की मौजूदगी में सैकड़ों लोगों ने बसपा की सदसता लिया
बैठक मे पूर्व विधायक भगवान दास ने कहा आने वाला दिन बसपा का है कार्यकर्ता बूथ स्तर पर कैम्प लगाकर बसपा की नीतियों व बहन जी की सरकार मे सर्व समाज के हित मे किये गये जनकल्याण कारी कामो को बता कर बसपा की सदस्यता दिलाने का काम करे