नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ एसएसबी ने निकाली जागरूकता रैली
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर रविवार को सशस्त्र सीमा बल 43 वाहिनी के अधिकारी एवं जवानों ने जन जागरूकता रैली निकाली कर लोगो को जागरूक किया।
इसी क्रम में वाहिनी के कार्मिकों द्वारा सीमा क्षेत्र में 12 जून से 26 जून 2022 तक नशे से आजादी पखवाड़े का आयोजन किया गया।
कार्यवाहक कमांडेंट शक्ति सिंह द्वारा विश्व ड्रग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह के संदेश से सभी जवानों को अवगत करवाया गया