शोहरतगढ़ पोखरा आवंटन प्रकरण – पिछले वर्ष तालाब का राजस्व 11 लाख में इस साल 40 हजार में
तहसीलदार की कार्यप्रणाली से मत्स्य पालक दुखी पिछले वर्ष की अधिकतम बोली से 20 गुना कम कीमत पर पोखरों की नीलामी करने का आरोप
निज़ाम अंसारी
बीते सप्ताह शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा में स्थित पोखरों की नीलामी की गई है जिसमें भारी अनियमितता बरती गई है जिसमें तहसीलदार धर्मवीर भारती के क्रियाकलाप को और नियमानुसार काम न करने को लेकर लगातार आरोप लग रहे हैं ।
ताजा प्रकरण में नियांव ग्राम के निवासियों द्वारा विधायक विनय वर्मा से मिलकर अवगत कराया गया है कि गांव में पोखरों / तालाबों की नीलामी नियमानुसार विना उचित प्रचार प्रसार जैसे कि स्थानी समाचार पत्रों के माध्यम से एवं डुग्गी मुनादी ना करा कर कतिपय संलिप्तता के कारण मात्र रुपया 40 हजार से भी कम में खानापूर्ति कर आवंटित किया गया है, जबकि इसी तालाब की नीलामी पिछले वर्ष 11 लाख रुपए में की गई थी।
पोखरा पट्टा आवंटन में लगातार आ रही शिकायतों और भारष्टाचार के मामलों को लेकर विधायक विनय वर्मा ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में अधिकारियों की मनमानी नहीं चलेगी अधिकारीगण कानून के दायरे में रहकर कार्य करें तहसीलदार द्वारा पोखरे के आवंटन में व्याप्त भारष्टाचार और वित्तीय अनियमितता जग जाहिर है । क्षेत्र की जनता के साथ न्यायसंगत कार्य करना हम सबकी जिम्मेवारी है यदि तहसीलदार के या अन्य किसी अधिकारी के कार्यों से जनता में अविश्वास मेरे या प्रदेश सरकार बढ़ता है तो यह ठीक नहीं है मैं जिलाशिकारी से तत्काल जांच चाहता हूँ।
समस्त प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध गुण दोष के आधार पर विभागीय कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें, जिससे भविष्य में सरकारी धन का दुरुपयोग न किया जा सके । की गई कार्यवाही से मुझे भी समय से अवगत कराने का कष्ट करें ।