सिद्धार्थ नगर कांग्रेस सत्याग्रह : अग्निवीर योजना में देश के वीर सैनिकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ – डॉ नादिर सलाम

अग्निवीर योजना में 4 साल के बाद सैनिकों का भविष्य नहीं , युवा अपने भविष्य को लेकर गारंटी चाहता है | अग्निवीर की योजना से सैनकों का जो बैकअप भारत सरकार तैयार करना चाहती ही है तो भारत में देश सेवा यानि अनिवार्य रूप से सेना में सेवा देने के पश्चात ही पुलिस में सीधी भर्ती का रास्ता क्यों नहीं खोलती सरकार – डॉ चंद्रेश उपाध्याय

इतने बड़े लेवल पर सरकार सैनिकों को भर्ती करना चाहती है तो सरकार को कुछ कुर्बानी देनी ही पड़ेगी पर ऐसी दशा में जहाँ भारत में पुलिस भर्ती के नाम पर कथित तौर पर 15 से 20 लाख रुपये लिए जाते हैं यह कर पाना असंभव सा लगता है क्योंकि कमाई बंद होने का जोखिम कौन उठाएगा |

महेन्द्र कुमार गौतम बाँसी / एस खान इटवा

युवाओं के भविष्य को लेकर कांग्रेस बहुत चिन्तित है कांग्रेस किसी भी जॉब को व्यक्ति के पूरे परिवार से जोड़कर देखती है इसलिए इस योजना के विरोध में जगह जगह ज्ञापनों का सिलसिला पूरे प्रादेश में हो रहा है कांग्रेस कार्यकर्ता हर दिन अपने अपने तहसील मुख्यालयों पर एस डी एम के माध्यम से ज्ञापन दे कर विरोध कर रहे हैं |

डॉक्टर नादिर सलाम ज़िला अल्पसंख्यक अध्यक्ष सिद्धार्थ नगर ने इटवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एस डी एम् के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया और कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में घोषित अग्निपथ योजना सशस्त्र बलों की लंबे समय से चली आ रही परंपराओं और लोकाचार को नष्ट करने और उनके मनोबल का अवमूल्यन करने के कारण पूरे देश में व्यापक गुस्सा और विरोध हो रहा है।

केन्द्र सरकार द्वारा बिना किसी व्यापक परामर्श के इस गलत नीति को जिस तरह से थोपा गया है उससे बडी संख्या में वे तमाम युवा नाराज हैं जो सशस्त्र बलों में शामिल होने का सपना देख रहे थे। आज देश भर के युवा अग्निपथ योजना के विरोध में सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं। इस योजना के विरोध में हम कांग्रेस जन आज 27 जून 2022 को इटवा तहसील परिसर में एकदिवसीय सत्याग्रह कर आपसे मांग करते हैं कि आप अपनी संवैधानिक शक्तियों का उपयोग करते हुए केन्द्र सरकार को निर्देशित करें कि वह तत्काल अग्निपथ योजना वापस ले।

इसी क्रम में रंजना मिश्रा की अगुवाई में बांसी में एक दिवसीय सत्यग्रह किया गया |अग्नि वीर भर्ती योजना का पूरे देश में विरोध किया जा रहा है। ट्रेनें बसें जला दिया गया है। भारत सरकार के इस मनमानी फैसले से देश के युवाओं में उबाल सामने देखा जा रहा है। इस प्रकरण को लेकर आज बांसी तहसील परिसर में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने एक दिवसीय सत्याग्रह करते हुए महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार को सम्बोधित एक माँग पत्र उप जिलाधिकारी को सौंपा है।

राष्ट्रपति को सम्बोधित माँग पत्र में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने माँग किया है कि महामहिम राष्ट्रपति महोदय अपने संवैधानिक शक्ति का उपयोग करते हुए अग्नि वीर भर्ती योजना पर रोक लगाने की कृपा करें। सत्याग्रह में रंजना मिश्रा फागू प्रसाद दीपक अकबाल श्याम लाल सुमन माधुरी गीता वाहिद असद अवध बिहारी शिवपूजन जोखू हरि प्रकाश श्यामू चिरकुट जय प्रताप संदीप संजय संगीता सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post