सांसद ने जनसंपर्क के दौरान लोगो से पुछा हाल
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। विकास खण्ड उसका बाजार के कई गावों में संसद जगदंबिका पाल ने सोमवार को भटिया गांव में घर घर जाकर लोगो से जनसम्पर्क कर हाल जाना एव समस्याएं सुनी और निस्तारण कराने का आश्वासन भी दिया। सांसद ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी लोगो बताया और कहे कि भाजपा की सरकार में घर घर गैस चूल्हा देने का कार्य किया गया है और वही जिस प्रकार पूरे देश में कोरोना के चलते लॉकडाउन लगा दिया गया था बाहर बहुत से मजदूर फस गए थे, वही भाजपा की सरकार ने फ्री में बस सेवा देकर घर पहुंचाया गया और सरकार महीने में दो बार फ्री राशन दे रही है।
फ्री में घर घर आवास देने का कार्य कर रही है, कोई भी व्यक्ति जिससे झोपड़ी में न रहे उनके पास पक्का मकान हो जाय जिससे वर्षा में लोगो की दूसरे के घर न ठहरना पड़े। सांसद जगदंबिका पाल के साथ ग्राम प्रधान और भाजपा के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।