सिविवि के परीक्षा आवेदन की तिथि बढ़ी
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। सत्र 2021-22 के राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत संचालित सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर के सम समेस्टर स्नातक प्रथम वर्ष द्वितीय समेस्टर, एमए, एमएससी एव एम काम द्वितीय एव चतुर्थ समेस्टर, बीबीए, बीसीए, एलएलबी, बीएससी कृषि, एमएससी कृषि द्वितीय एव चतुर्थ समेस्टर तथा संस्थागत, भूतपूर्व, बैक पेपर, अंक सुधार की परीक्षा हेतु आन लाइन आवेदन एव शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 26 जून निर्धारित था, उक्त जानकारी परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार ने देते हुए बताया कि कुलपति के आदेशानुसार छात्र हित में तीन दिन 27 जून से 30 जून तक के लिए आन लाइन आवेदन हेतु पोर्टल खोला जा रहा है। उक्त तिथि के पश्चात किसी भी दशा में परीक्षा आवेदन स्वीकार नही किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट का अवलोकन करें।