बाढ़ से बचाव हेतु कराए गए कार्यो का सीडीओ ने किया निरीक्षण
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार द्वारा बांसी तहसील के अंतर्गत ग्राम सतवाड़ी, ग्राम नरकटहा एवम महुवारी टोला कोडरवा में सिंचाई विभाग के बाढ़ खण्ड सिंचाई निर्माण खण्ड द्वारा बाढ़ से बचाव, सुरक्षा के लिए कराये गए कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय सहायक अभियन्ता उपस्थित रहे। इन स्थानों पर बाढ़ से सुरक्षा के लिए लॉन्चिंग अप्रैन, बर्म निर्माण, कटर तथा अन्य सुरक्षात्मक कार्य कराया गया। ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि ग्राम गत वर्ष बाढ़ से प्रभावित हो गया था, इन कार्य से बाढ़ से नुकसान में कमी आयेगी एवम बचाव भी हो सकेगा l