एसएसबी निरीक्षक के साथ फ्राड हुए रूपये को साइबर सेल ने कराया वापस

जे पी गुप्ता

सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अमित कुमार आनंद के आदेश के क्रम में जनपद जनपद सिद्धार्थनगर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सुरेश चन्द रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी अपराध प्रदीप यादव के नेतृत्व में प्रभारी साइबर सेल पंकज पाण्डेय व टीम साइबर सेल द्वारा एसएसबी निरीक्षक के साथ फ्राड हुए रूपये कुल 49712 रू0 को त्वरित कार्यवाही करते हुए एसएसबी के निरीक्षक के खाते में 48500 रूपये वापस कराये गए ।
बताते चलें कि एसएसबी निरीक्षक बृजनन्द कुमार जनपद सिद्धार्थनगर के क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने के नाम पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा 49712 रूपये का फ्राड हो गये जिसकी तत्काल सूचना साइबर सेल कार्यालय में दी, जिसपर साइबर सेल की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक एसएसबी निरीक्षक बृजनन्द कुमार के खाते में 48500 रूपये वापस कराया गया। साइबर टीम के सराहनीय कार्य के लिए एसएसबी निरीक्षक बृजनन्द कुमार द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी
धनराशि बरामद कराने वाली साइबर पुलिस टीम साइबर सेल प्रभारी उ0नि0 पंकज पाण्डेय, आरक्षी अतुल चौबे, आरक्षी आशुतोष जायसवाल, आरक्षी अजय यादव शामिल रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post