आकाशीय बिजली गिरने से चिल्हिया थानांतर्गत एक व्यक्ति की मौत
रामानंद पांडेय
शोहरतगढ़। चिल्हिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पल्टादेवी टोला जगदीशपुर के सिवान में मंगलवार सुबह भैस चरा रहे व्यक्ति आकाशीय विजली की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस तहसील प्रशासन को सूचित कर शव का पंचनामा कर लिखा पढ़ी की।
क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी शिवप्रसाद(45)पुत्र हजारी मंगलवार को सुबह भैस को चराने के लिए गांव के पूरब सिवान में गया था। साढ़े सात बजे गरज के साथ बारिश होने लगी। उसके गरज के आकाशीय बिजली विजली सिवान में गिरी, और शिवप्रसाद उसकी चपेट में आ कर झुलस गया। यह घटना देख स्थनीय लोगो ने उसको जिला अस्पताल ले गए जहा चिकित्सको ने मृतक घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पुलिस को मिली मौके पर पुलिस पहुचकर घटना की जानकारी शोहरतगढ़ तहसील प्रशासन को दी। मौके पर शोहरतगढ़ एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव व हल्का लेखपाल प्रशांत पहुचकर परिजनों से शव का पोस्टमार्टम के लिए लिए कहा। और उन्होंने का कि प्रकिया हो जाने के बाद आपदा राहत कोष से सहायता राशि दिया जाएगा। उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।