नागरिकों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी : एस पी
फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म फार्म पर लाइक कमेंट से बचें युवा , धैर्य रखें विवादित पोस्ट से बचें ऐसे लोगों की छानबीन हो रही है जो फेसबुक पोस्ट लिखकर दोनों पक्षों को लड़ाने का काम करते हैं ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है |
डा0 शाह आलम
नवागत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने पुलिस बल के साथ शोहरतगढ थाना क्षेत्र के आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ व आस पास फ्लैग मार्च कर नागरिकों को सुरक्षा का एहसास कराया है। पैदल गश्त के दौरान एसपी सिद्धार्थ नगर श्री अमित आनंद ने कहा है कि जनपद के नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है।
हम और हमारी पुलिस टीम इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाने के लिए संकल्पित हैं । आज शाम पुलिस अधीक्षक थाना शोहरतगढ पहुंचे । यहाँ से भारी पुलिस बल के साथ वह शोहरतगढ कस्बा के लिए पैदल ही निकल पड़े। एसपी साहब के कदम तेजी से बढ़ रहे थे जिसके चलते पुलिस बल को उनके पीछे दौड़ते हुए देखा गया ।
फ्लैग मार्च के दौरान सीओ शोहरतगढ हरिश्चंद्र एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव थानाध्यक्ष जय प्रकाश दूबे वरिष्ठ उपनिरीक्षक रविकांत मणि त्रिपाठी सदर जामा मस्जिद अलताफ हुसैन आदि मौजूद रहे।